उदयपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पाक हैंडलर के आदेश पर बीजेपी में शामिल होना चाहता था रियाज

उदयपुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पाक हैंडलर के आदेश पर बीजेपी में शामिल होना चाहता था रियाज

DESK : उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद से बड़े-बड़े खुलासे हुए. इसी कड़ी में पता चला है कि इस हत्या को प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया. जानकारी सामने आई है कि मोहम्मद रियाज अत्तारी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यकर्ता बनना चाहता था. जिसके जरिये वो अन्दर की खबर जान सकें. ये सब वो पाकिस्तानी हैंडलर सलमान हैदर और अबु इब्राहिम के आदेश पर कर रहा था. 


मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद रियाज अत्तारी पिछले तीन साल से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए प्रयास कर रहा था. उसका प्लानिंग था कि वो बीजेपी में शामिल होकर अन्दर की सूचना प्राप्त कर पाए. जिसे वो पाकिस्तान में बैठे आका सलमान को भेज सकें. मोहम्मद रियाज पार्टी का भरोसा जीतकर बड़े नेताओं को निशाना बनाने वाला था. 


जांच एजेंसी की माने तो, रियाज ने बताया कि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं का भरोसा जीतने के लिए उसने अपने आसपास के लोगों को पार्टी में शामिल भी कराए थे. उसके यह सब कुछ अपने पाकिस्तानी आला कमान के कहने पर किया था. हालांकि उसे इस प्रयास में ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी. क्योंकि बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता उसे बड़ी बैठकों में नहीं बुलाते थे.


बता दें कि 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की एक विवादस्पद सोशल मिडिया पोस्ट शेयर करने के लिए जतय कर दी गई थी. इस हत्या में मोजम्मद रियाज मुख्य दोषी है. घटना के बाद देश भर में इसको लेकर गुस्सा देखने को मिला. फिलहाल रियाज एनआईए की गिरफ्त में है और इससे पूछताछ चल रही है.