DESK : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। एलन मस्क ने ट्विटर जैसी बड़ी कंपनी को अपनी शर्तों के साथ खरीदा और पहले ही दिन सबसे बड़ा झटका ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को दे दिया। ट्विटर खरीदने के बाद मस्क जब पहली बार उसके कार्यालय पहुंचे तो उनके हाथ में एक सिंक था। तब लोगों को शायद समझ में नहीं आया था कि एलन मस्क बाथरूम में इस्तेमाल होने वाला सिंक हाथ में लेकर क्यों आए थे। इसके बाद उन्होंने सिंक वाला एक ट्वीट भी किया था लेकिन जब उन्होंने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कंपनी के 3 बड़े लोगों की छुट्टी की उसके बाद यह चर्चा होने लगी कि मस्क दरअसल बड़े चेहरों को डूबने का संकेत दे रहे थे।
ट्विटर के सीईओ रहे पराग अग्रवाल को बीते साल नवंबर महीने में यह पद मिला था। पराग अग्रवाल की नौकरी तो एलन मस्क ने ले ली लेकिन जाते-जाते पराग भी मस्क को बड़ा झटका दे गए हैं। दरअसल नौकरी से बाहर किए गए पराग अग्रवाल रातो रात करोड़पति हो गए हैं। पराग अग्रवाल को ट्विटर की तरफ से 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग सवा चार सौ करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावे चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल और कानूनी नीति और ट्रस्ट के प्रमुख के विजया गड्डे को भी बड़ी रकम मिलने वाली है। नेड सहगल को 37 मिलियन डॉलर और विजया गड्डे को 17 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। दरअसल पराग अग्रवाल और ट्विटर के बीच जो कॉन्ट्रैक्ट था उसके मुताबिक अगर पराग को नौकरी से निकाला जाता तो वैसी स्थिति में कंपनी को यह मोटी रकम देनी थी। यानी जाते-जाते पराग अग्रवाल ने एलन मस्क को झटका दे ही दिया है।
इतना ही नहीं इन तीन कर्मियों को 100 मिलियन डॉलर देने के बाद एलन मस्क की कंपनी को अब पराग अग्रवाल समेत अन्य कर्मियों क्या हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम भी भरना होगा। दरअसल नियमों के मुताबिक यदि ट्विटर को बेचा जाता है और इससे प्रक्रिया के दौरान किसी की नौकरी चली जाती है तो पराग अग्रवाल और उनके कुछ अन्य अधिकारियों को 1 साल के वेतन के बराबर इक्विटी मिलना था। ट्विटर को एक साल के लिए उनके स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को भी कवर करना होगा, जो कि तकरीबन 31000 डॉलर के आसपास होगी।