ट्वीटर के मालिक बनते ही एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को हटाया, हेडक्वॉर्टर से किया बाहर

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Oct 2022 09:32:21 AM IST

ट्वीटर के मालिक बनते ही एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को हटाया, हेडक्वॉर्टर से किया बाहर

- फ़ोटो

DESK : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिए है। ट्वीटर के मालिक बनते ही वे एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और CFO नेड सेगल को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया है। साथ ही एलन मस्क ने दोनों को कंपनी हेडक्वार्टर से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 




आपको बता दें, 13 अप्रैल 2022 को ही एलन मस्क ने इस बात की घोषणा की थी कि वे ट्विटर खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था, लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। बाद में 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ दिया। हालांकि अब उन्होंने ट्विटर खरीद लिया है। 




ट्विटर के मालिक बनते ही एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल को और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाल दिया।  मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की वजह से उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।