7.9 रिक्टर स्केल के भूकंप ने मचायी तबाही : अबतक 15 की मौत, कई इमारत ढहे,1 मिनट तक हिली धरती

7.9 रिक्टर स्केल के भूकंप ने मचायी तबाही : अबतक 15 की मौत, कई इमारत ढहे,1 मिनट तक हिली धरती

DESK : तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसमें 15 लोगों की मौत की खबर निकल कर सामने आ रही है । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.9 मापी गयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भूकंप स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 04:17 बजे आया। इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किये गये।


सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, इस भूकंप के झटकों से कई इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं। रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप लगभग एक मिनट तक चला और खिड़कियां टूट गईं। बता दें कि, इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बार भूकंप आया है। भूकंप के आने के 10 मिनट बाद 6.7 की तीव्रता का एक और तेज झटका महसूस किया गया।


तुर्की प्रशासन की ओर से अब तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं दी गयी है। लेकिन, सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किये जा रहे हैं, उनमें बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र दुजसे प्रांत के गोलकाया में आया। ये शहर इस्तांबुल से 200 किलोमीटर दूर है। इसी शहर में 1999 में सबसे खतरनाक 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 845 लोगों की मौत हो गई थी। 


आपको बताते चलें कि, हर साल दुनिया में कई भूकंप आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता कम होती है। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है। इसमें से 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान ज्यादा होता है। भूकंप कुछ सेकेंड या कुछ मिनट तक रहता है। अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप 2004 में हिंद महासागर में आया था। यह भूकंप 10 मिनट तक रहा था।