तुर्की में भूकम्प से अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लोग मलबे में दबे

तुर्की में भूकम्प से अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लोग मलबे में दबे

DESK: तुर्की में बीते 24 घंटे के भीतर भूकम्प के तीन झटके से अब तक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी। वही हजारों लोग अब भी मलबे में दबे हैं। जिन्हें मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है। वही 10 हजार से अधिक लोग घायल हैं। 


यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की माने तो रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। जिससे तुर्की, सीरिया, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं। सोमवार को दक्षिणी तुर्की में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा बताया जा रहा है। 


यह इलाक़ा ग़जिएनटेप के पास स्थित है। इस इलाक़े की आबादी क़रीब 20 लाख है। जिसमें पांच लाख सीरियाई शराणार्थी हैं। सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसी एएफएडी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी. एएफपी संवाददाताओं के अनुसार, लेबनान, सीरिया और साइप्रस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये। इस प्रलय से महाविनाश हुआ है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।