1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Mar 2022 11:42:39 AM IST
- फ़ोटो
DESK : ट्रेनों के जेनरल बोगी में सफर करने के लिए अब आपको रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा। बिना रिजर्वेशन के ही अब आप सेकेंड क्लास की बोगी में सफर कर सकेंगे। सेकेंड क्लास की बोगी में बिना आरक्षण के सफर करने पर होनेवाले अतिरिक्त राशि में बचत होगी। हालांकि यह व्यवस्था अग्रिम आरक्षण समय या कोच में नो बुकिंग के बाद लागू होगी।
जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों में सेकेंड क्लास की कुछ बोगियों को आरक्षित रखा गया था। इसमें बिना रिजर्वेशन कराये कोई सफर नहीं कर सकता था। कोरोना की लहर थमने के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों को पहले की तरह सामान्य कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब ट्रेनों में सेकेंड क्लास बोगी को अनारक्षित कर दिया गया है।
हालांकि पहले से टिकट कटा चुके लोगों की सुविधा के लिए उस बोगी में बगैर आरक्षण वाले सफर नहीं कर सकते हैं। अब नये टिकट कटा कर सफर करनेवाले को आरक्षण कराने की जरूरत नहीं होगी। बताते चलें कि कोरोनाकाल में लागू किये गये इस नियम से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।