1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Oct 2023 10:39:38 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर पुणे से आ रही है, जहां प्रशिक्षण के दौरान एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एयरक्राफ्ट पर सवार दो लोग घायल हो गए हैं। गोजुबावी गांव के पास ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि एक निजी विमानन एकेडमी का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट रविवार सुबह महाराष्ट्र के पुणे के गोजुबावी गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक ट्रेनी पायलट और एक इंस्ट्रक्टर घायल हो गए हैं। सुबह आठ बजे के करीब यह हादसा हुआ है।
हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DGCA ने बताया कि रेड बर्ड एकेडमी टेक्नैम के विमान VT-RBT को बारामती हवाई क्षेत्र के पास इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर दोनों सुरक्षित हैं। हादसे के कारण अभी तक पता नहीं चला है, मामले की जांच चल रही है।