ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट क्रैश, बिहार के एक कैप्टन समेत 2 ट्रेनी पायलट की मौत

1st Bihar Published by: Updated Mon, 08 Jun 2020 11:11:01 AM IST

ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट क्रैश, बिहार के एक कैप्टन समेत 2 ट्रेनी पायलट की मौत

- फ़ोटो

DESK : बड़ी खबर ओडिशा के ढेंकनाल से है, जहां सोमवार को एक ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया, जिसमें बिहार के एक कैप्टन समेत दो ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. यह हादसा बिरासल एयरस्ट्रिप पर हुआ है, 

दोनों मृतक ट्रेनी पायलट की पहचान कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा के रुप में की गई है.  कैप्टन संजीव कुमार झा बिहार के रहने वाले थे तो वहीं अनीस फातिमा तमिलनाडु  की हैं. हादसे के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं हादसे के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. 

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान में बिरासल एयरस्ट्रिप पर टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद एयरक्राफ्ट का ग्राउंड स्टेशन से कनेक्शन टूट गया और ये क्रैश हो गया. क्रैश होने की जानकारी मिलने के बाद तुरंत दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभी तक की जानकारी के अनुसार
इस हादसे के पीछे एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी बताई जा रही है. वहीं इसकी जांच की जा रही है.