BHAGALPUR : देश भर के तमाम इलाकों से बिहार लौटने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। रोजाना दर्जनों की संख्या में ट्रेनें बिहार आ रही हैं। इन वापस आ रही ट्रेनों में तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं हालांकि ये भी एक भयावह सच है कि प्रवासी बिहारियों के पहुंचने से बिहार में कोरोना का खतरा भी बढ़ा है। कोरोना प़ॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है। खैर इन खबरों के बीच एक सुखद तस्वीर भी सामने आयी है। जिसमें घर लौटने की खुशी के साथ-साथ बच्चे के जन्म ने एक परिवार की खुशी दोगुनी कर दी है।
मुंबई से अपने घर कटिहार के बारसोई अपने पति और परिवार के साथ लौट रही लिली खातून को लिए दोहरी खुशी लेकर आया। एक तो लिली अपने घर वापस लौट रही थी साथ ही साथ उपर वाले ने उनकी गोद भी भर दी। दरअसल लिली अपने पति और बच्चे के साथ मुंबई से भागलपुर आ रही स्पेशल ट्रेन में सवार थी। इसी दौरान गर्भवती लिली को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन में मौजूद लोगों ने तत्काल रेलवे के हेल्पलाइन पर संपर्क किया।
ट्रेन उस वक्त हाजीपुर पहुंची थी। तत्काल व्यवस्था की गयी ट्रेन के बरौनी पहुंचते ही रेलवे की मेडिकल टीम स्टेशन पर मौजूद थी। महिला का बरौनी में सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके बाद स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देने के बाद ट्रेन से भागलपुर पहुंची। जहां ट्रेन से उतरने के बाद जच्चा और बच्चा का थर्मल चेकअप किया गया। भागलपुर में उतरने के बाद लिली बच्चे और परिवार के साथ बस से कटिहार के बारसोई के लिए रवाना किया गया।
लिली अपने पति के साथ मुंबई में रहती है। मुंबई में फैले कोरोना संकट के बीच वे अपने घर लौटने और एक बच्चे की मां बनने की दोहरी खुशी लेकर वापस आ रही हैं। चलती ट्रेन में लिली का सुरक्षित प्रसव करा कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचा कर रेलवे कर्मियों ने भी रियल कोरोना वॉरियर के परिभाषा को साबित किया है।