1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Mar 2022 01:53:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बंद कार, जीप और बस में लोगों को धक्का लगाते आपने देखा होगा आज हम आपकों ट्रेन में धक्का लगाते पैसेंजर की तस्वीरें दिखा रहे है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित दौराला स्टेशन की है जहां शनिवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गयी थी। देखते ही देखते आग की लपटे इंजन से सटे दो पैसेंजर बोगियों तक भी जा पहुंची जिसके बाद एक बोगी में भीषण आग लग गयी।
इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। ट्रेने में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयावह थी कि एक पैसेंजर बोगिया जलकर खाक हो गयी। सहारनपुर से दिल्ली की तरफ जा रही ट्रेन उस वक्त दौराला स्टेशन पर खड़ी थी तभी ट्रेन के कोच में धुआं उठने लगा और देखते ही देखते दो बोगियों में आग फैल गयी।

इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन में धक्का लगाई। ट्रेन को आगे बढ़ाकर अन्य बोगियों को जलने से बचाया। मौके पर पहुंचे रेलवे और फायर बिग्रेड के टीम ने आग पर काबू पाया। ट्रेन को धक्का देने का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यात्रियों द्वारा ट्रेन को धक्का लगाने का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।


ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को भी दी गयी। आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों ने आग लगे इंजन और दो डिब्बों को अलग किया गया। रेल यात्रियों के इस प्रयास की स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों ने सराहना की। रेलवे कर्मियों का कहना था कि यदि समय रहते यात्रियों ने ट्रेन को धक्का नहीं दिया रहता तो और कई बोगी जलकर खाक हो जाती।
