PATNA: बिहार सरकार ने भरोसा दिलाया है कि लॉकडाउन के दौरान खाने के समान की कोई कमी नहीं होगी। गेहूं की आपूर्ति भरपूर मात्रा में की जा रही है जबकि आलू-प्याज ट्रकों में भरकर बिहार पहुंच रहा है।
बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज कुमार पाल का ने भरोसा दिलाया कि बिहार में खाद्य सामग्रियों की कोई कमी नहीं होने जा रही है।गेंहू , आटा , दाल और सब्जियों की सप्लाई लगातार जारी है। वहीं उन्होनें कहा कि आटा की कोई कमी नहीं है FCI से गेहूं मंगवा लिया गया है। दो दिनों में आटा की सप्लाई सामान्य हो जाएगी। वहीं उन्होनें कहा कि देश के कई हिस्सों से दाल और आलू-प्याज भरे ट्रक बिहार पहुंच रहे हैं।
पंकज कुमार पाल ने कहा कि बिहार के अमूमन सभी बड़े शहरों में घरों तक दूध की आपूर्ति की जा रही है। वहीं कालाबाजारियों पर नकेल कसने के लिए तमाम जिले के डीएम-एसपी को निर्देश दिए गये हैं और उस आलोक में कार्रवाई की जा रही है। केन्द्रीय खाद्य-आपूर्ति विभाग के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बिहार के खाद्य पदार्थों की उपलब्धता पर चर्चा की गयी।