1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Dec 2022 04:20:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK: यूं तो आपने पुलिस थाने में चोर, डकैत और अपराधियों को देखा होगा लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह काफी हैरान करने वाला है। मामला संगम नगरी प्रयागराज का है, जहां एक गायब तोते के लिए थाने में 2 घंटे तक पंचायती हुई। दो घटों तक चली पंचायत के बाद पुलिस ने तोते को उसकी असली मालकिन के हवाले कर दिया। तोते को लेकर हुई पंचायती का यह अनोखा मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, शंकरगढ़ थाना थाना क्षेत्र के भडिवार गांव की एक युवती बूटी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी थी की उसका तोतो पिछले दो साल से गायब है और गांव की ही एक महिला ने तोते को जबरन अपने पास रखा है। लड़की की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों से बाचतीच की। दोनों पक्ष के लोग तोता को अपना बता रहे थे।
जब मामला नहीं सुलझा तो पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची और दोनों पक्ष की महिलाओं से तोते का जानकारी ली। शिकायत करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका तोताराम दो साल पहले उड़ गया था, जिसे गांव की ही महिला ने छिपाकर अपने घर में रख लिया और मांगने पर नहीं लौटाया वही दूसरी महिला का कहना था कि पिछले पांच साल से उसने तोते को पाल रखा है। दोनों की बातों को सुनने के बाद पुलिस ने तोते को उसकी असली मालकिन को सौंप दिया।