DESK : फिल्म काली के पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने काली पोस्टर को लेकर विवादित बयान दे दिया. इसको लेकर बीजेपी ने कोलकाता में विरोध-प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, बीजेपी की ओर से महुआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दरअसल, हाल ही में महुआ मोइत्रा ने फिल्म काली के पोस्टर का समर्थन करते हुए कहा कि काली के कई रूप हैं. मुझे इस पोस्टर को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. कई जगह देवताओं को तो शराब तक चढ़ाई जाती है. अगर आप भूटान और सिक्किम चले जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को शराब चढ़ाई जाती है. लेकिन, चीज आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दिया जाए तो उसकी भावनाएं आहत हो सकती है. मेरे नजर में देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है.
बंगाल बीजेपी ने महुआ के इस बयान पर मोर्चा खोल दिया है.बीजेपी की नेता राजर्षि लहिरी ने कोलकाता के रबिंद्र सरोबर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि मोइत्रा ने जानबूझकर हमारे धर्म और धार्मिक मान्यता के बारे में ऐसा बयान दिया. उनके बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. वहीं, टीएमसी सांसद के खिलाफ भोपाल में आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह धारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में लगाई जाती है.