PATNA : देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना की तीसरी लहर थम गई है। संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अब बिहार में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को छुट्टियां मिल पाएंगी। सरकार ने संक्रमण को देखते हुए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया था लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने जो नया आदेश जारी किया है उसके मुताबिक डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश मिल पाएगा।
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना को लेकर सभी तरह की पाबंदियां खत्म की जा चुकी हैं। 12 फरवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की हुई बैठक के बाद पाबंदियों को खत्म करने का फैसला किया गया था। प्रदेश में जनजीवन बिल्कुल सामान्य हो चुका है ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग ने सरकार के इसी फैसले को आधार मानते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को अवकाश देने का फैसला किया है। इसके साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारी, संविदा पर कार्यरत कर्मी, नियोजन सहित अन्य संवर्ग के कर्मियों को जो अवकाश मिलते हैं उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है।
आपको बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी राज्य के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई थीं। इस दौरान सभी ने लगातार काम किया जिसे देखते हुए नीतीश सरकार में बोनस देने का भी ऐलान किया था। स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को सरकार की तरफ से बोनस दिया गया इसके बाद जब तीसरी लहर प्रदेश में सक्रिय हुई तो एक बार फिर सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी और लगभग 2 महीने के बाद अवकाश बहाल किए जाने के फैसले से मेडिकल सेक्टर से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है।