DELHI : इस वक़्त की बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है जहां तिहाड़ जेल में बंद बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार रात को तबीयत खराब होने के बाद पूर्व सांसद को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक, फिलहाल शहाबुद्दीन की हालत ठीक है.
राष्ट्रीय जनता दल केपूर्व सांसद और लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले शहाबुद्दीन के कोरोना संक्रमित होने के बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है. मंगलवार की देर रात कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.
आपको बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन से पहले भी तिहाड़ जेल में बंद कई कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले ही जेल में बंद 90 से ज्यादा कैदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में ही तिहाड़ केंद्रीय कारागार के 50 से ज्यादा कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया था.