DESK : टिड्डियों के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के विकास मंत्री ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इसमें विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, डायरेक्टर एग्रीकल्चर, डीएम साउथ दिल्ली, डीएम वेस्ट दिल्ली मौजूद हैं. इस बैठक में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए मंथन जारी है. बैठक खत्म होने के बाद सरकार एडवाइजरी जारी करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टिड्डियों का बड़ा दल धीरे-धीरे पलवल की तरफ जा रहा है. वहीं कुछ दलों ने जसोला और भाटी के तरफ मुड़ गए हैं. जिसे देखते हुए उन इलाकों में डीजे, ड्रम, ढोल बजाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही केमिकल स्प्रे भी करने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में दिल्ली के साउथ, वेस्ट और साउथ वेस्ट जिले के डीएम को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. नोएडा में भी टिड्डी दल का खतरा मंडरा रहा है. टिड्डी दल के घुसने की संभावना को लेकर नोएडा में 4 टीम गठित की गई हैं. वहीं हवाओं का रुख अभी साउथ दिल्ली की तरफ ज्यादा है, अगर हवा का रुख बदला तो दिल्ली की तरफ भी टिड्डियों का दल आ सकता है. इसे देखते हुए भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
दिल्ली से सटे सोनीपत के किसानों को डिप्टी कमिश्नर ने अलर्ट कर दिया है. कभी भी वहां टिड्डी का दल पहुंच सकता है. ऐसे में किसानों से भी अपील की है कि वे डीजे, ड्रम, ढोल बजाने को लेकर तैयार रहें.