कल तक है किताब खरीदने का आखिरी मौका, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से परेशान हैं अभिभावक

1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Apr 2020 09:24:55 AM IST

कल तक है किताब खरीदने का आखिरी मौका, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से परेशान हैं अभिभावक

- फ़ोटो

DESK : पटना के स्कूलों और दुकानों पर किताबों की बिक्री जोरों पर है. जिला प्रशासन ने इसके लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक निर्धारित की है. यानी कि अभिभावकों के पास किताब खरीदने का बस 2 दिन आखरी मौका है.

 बुधवार और गुरुवार को ही अभिभावक के पास किताबें खरीदने का वक्त है. स्कूल प्रशासन भी 30 अप्रैल तक किताबें बेच देना चाहता है. लेकिन 2 दिन बचने के कारण अभिभावक काफी परेशान नजर आ रहे हैं. अब तक कई स्कूलों में किताबें पहुंचे भी नहीं है, ऐसे में अगर जिला प्रशासन किताबों की बिक्री की अवधि नहीं बढ़ाता है तो कई बच्चों को लॉकडाउन में नई किताबें नहीं मिल पाएंगे.

वहीं सुबह से शाम तक किताबों की दुकानों पर लंबी लाइन लग रही हैं. लोग को काफी देर तक दुकानों पर खड़ा रहना पड़ रहा है. वहीं दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोगों को और भी परेशानी उठानी पड़ रही है.