1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 May 2022 01:59:22 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां बवाना इलाके में स्थित एक थिनर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 17 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है। पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस हादसे में 1 की मौत और 7 लोगों के घायल होने की सूचना है, घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। थिनर फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रहीं हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मी दमकल की 17 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों मुंडका इलाके में एक चार मंजिला इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग लापता हो गए थे। वहीं हाल ही में दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई थी। हालांकि इस हादसे में समय रहते बस पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।