PATNA :लॉकडाउन में सरकार के नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ रही हैं। कोईलवर में अवैध बालू उत्खनन क काम धड़ल्ले से जारी है। लॉकडाउन में जहां बिना पास वाले गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं दूसरी तरफ वैशाली जिला से दर्जनों नाव गंगा नदी से होते हुए सोन नदी पहुंच रहे हैं। नावों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।
दूसरे जिले से पहुंचने वाली नावों पर 20 से 25 मजदूर और नाविक सवार होते हैं वे न तो किसी तरह का मास्क या गमछा लगाते है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। यहीं मजदूर बाजारों में जाकर सब्जी और राशन का सामान भी खरीद रहे हैं।हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन टूटता दिख रहा है।
सोन नदी में हर दिन सौ से ज्यादा नावों पर बालू लोड किए जा रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन के बीच बालू का ये अवैध कारोबार भी कैसे चल रहा है ये भी सोचने वाली बात है। जिन नावों पर बालू लोड किया जा रहा है उन्हें कहां अनलोड किया जा रहा है। कई जिले से नाव यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं नजर आती। हालांकि बीच-बीच में कभी धर-पकड़ की कार्रवाई प्रशासन कर खानापूर्ति करते जरूर दिख रहा है।