'The Kashmir Files' को लेकर बोले शरद पवार, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने इसका प्रचार किया

'The Kashmir Files' को लेकर बोले शरद पवार, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने इसका प्रचार किया

DESK : फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस फिल्म को लेकर राकांपा प्रमुख व वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने बयान दिया है. इसको लेकर उन्होंने न सिर्फ फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री बल्कि, भाजपा पर भी निशाना साधा. 


पवार ने कहा कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सत्ता में बैठे लोगों ने इस फिल्म का प्रचार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म के द्वारा धार्मिक आधार पर समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.


एनसीपी प्रमुख ने कहा कि, देश में सांप्रदायिक स्थिति बिगड़ रही है. भाजपा कश्मीरी पंड़ितों पर हुए हमलों की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है. आज हिंदुओं और मुस्लिमों में एक दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है, यह गंभीर बात है. जो लोग सामाजिक हितों की रक्षा करना चाहते हैं, उन्हें आगे आना चाहिए. 


दरअसल, शरद पवार अमरावती में पार्टी समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता था. जब भी एक छोटा समुदाय समस्याओं से घिरा हुआ होता है तो बहुसंख्यक उन पर हमला करता है. आज यह असुरक्षा पैदा करने के लिए एक सुनियोजित साजिश हो रही है.