1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Mar 2023 02:28:49 PM IST
- फ़ोटो
DESK: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी और BRS की एमएलसी के. कविता को ED ने समन भेजा है। 9 मार्च को भारत राष्ट्र समिति की 44 वर्षीय नेता कविता को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में उन्हें बुलाया गया है।
इससे पूर्व कविता के करीबी अरुण आर पिल्लई और उनके सीए बुची बाबू को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने पिछले साल इस मामले में पूछताछ भी की थी। अब कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्र पिल्लई के सामने ईडी पूछताछ करेगी। पिल्लई दक्षिणी समूह का प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह में मगुंता श्रीनिवासलु रेड्डी, शरत रेड्डी, के. कविता और अन्य लोग शामिल हैं।
के. कविता ने कहा था कि संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश करने की मांग को लेकर 10 मार्च को जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठेगी। ईडी की समन मिलने के बाद के. कविता ने कहा है कि वो जांच एसेंसियों को पूरा सहयोग करेगी। देश के उज्जवल भविष्य के लिए वो आवाज उठाती रहेंगी। तेलंगाना दमनकारी जनविरोधी शासन के आगे नहीं झुकेगा। ईडी के समक्ष पेशी को लेकर वो कानूनी सलाह लेंगी। कविता ने कहा कि दिल्ली में बैठे सत्ता के सौदागरों को भी याद दिला दूं कि दमनकारी और जनविरोधी शासन के आगे तेलंगाना कभी झूका नहीं है और ना झुकेगा। जनता के अधिकारों के लिए निडर होकर डटकर लड़ूंगी।