तेजस्वी ने नवरात्र में मछली और लालू के सावन में मटन खाने वाले वीडियो पर गरजे PM मोदी ; हिंदू पर्व में नॉनवेज खाकर भावनाओं को चोट का काम

तेजस्वी ने नवरात्र में मछली और लालू के सावन में मटन खाने वाले वीडियो पर गरजे PM मोदी ; हिंदू पर्व में नॉनवेज खाकर भावनाओं को चोट का काम

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार-प्रसार का दौर चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू के ऊधमपुर में प्रचार करने पहुंचे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने यहां केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। लेकिन पीएम उधमपुर में भी बिहार के नेताओं का नाम लेना नहीं भूले। पीएम ने यहां तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के मछली खाने वाले वीडियो पर जोरदार हमला बोल दिया। 


पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्र के दिनों में नॉनवेज खाने का वीडियो दिखाकर लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर यह किसको खुश करने का खेल खेल रहे हैं? आज जब मैं यह बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं। 


इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता जो सजायाफ्ता और जमानत पर हैं, ऐसे एक मुजरिम के घर जाकर सावन के महीने में मटन बनाने का मौज ले रहे हैं। इतना ही नहीं, उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे हैं। कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और न ही मोदी रोकता है। लेकिन इन लोगों की मंशा कुछ और होती है। 


वहीं, राम मंदिर को लेकर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि आपने अपनी सरकार के समय जब राम मंदिर का विरोध किया, तब यह किस चुनाव का मुद्दा था? भगवान राम को काल्पनिक कहकर कांग्रेस किसे खुश करना चाहती थी?' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेता बड़े-बड़े बंगलों में रहते थे। लेकिन जब रामलला के टेंट बदलने की बात आती थी, तो वे लोग मुंह फेर लेते थे। बारिश में रामलला का टेंट टपकता रहता था और रामलला के भक्त टेंट बदलवाने के लिए अदालतों के चक्कर काटते रहते थे। यह उन करोड़ों-अरबों लोगों की आस्था पर आघात था। जो राम को अपना आराध्य मानते हैं।'