'तेजस्वी है तो ताकत है ...; लालू ने बेटे का किया प्रमोशन : बिहार के लोगों को दिया बड़ा संदेश ; सियासत हुई तेज

'तेजस्वी है तो ताकत है ...; लालू ने बेटे का किया प्रमोशन : बिहार के लोगों को दिया बड़ा संदेश ; सियासत हुई तेज

PATNA : बिहार में तीन दिनों के बाद चौथे चरण का मतदान होना है। इससे ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेजस्वी यादव को प्रमोट किया है। उन्होंने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की। इसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि लालू अब पूरी जिम्मेदारी तेजस्वी को सौंपने वाले हैं। लालू यादव ने तेजस्वी को ताकतवर नेता बताया है।


दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल ने चौथे चरण के मतदान के पूर्व एक और चुनाव थीम सांग लांच किया है। जिसका शीर्षक है तेजस्वी है तो ताकत है। इस थीम सॉन्ग को कल देर शाम राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है। इसके बाद अब यह तय माना जा रहा है कि लालू अपनी पार्टी की पूरी जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को देने जा रहे हैं। 


लालू प्रसाद यादव ने पोस्ट के अपने पुत्र और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सराहना भी की है। लालू प्रसाद ने लिखा है कि तेजस्वी है तो ताकत है। उन्होंने तेजस्वी को इंकलाब और क्रांति की अमानत बताया है। साथ ही लिखा है कि तेजस्वी है तो सबको शिक्षा, सबकी प्रगति और सबकी हिफाजत है। तेजस्वी है तो ताकत है, तेजस्वी है तो ताकत है।


उधर, इससे पहले लालू यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था कि मंडल कमीशन उन्होंने लागू किया था। आरक्षण सामाजिक आधार पर दिया जाता है, धर्म के आधार पर नहीं । वाजपेयी सरकार ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था। तीसरे चरण का रुख हमारे पक्ष में है। ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं। ये लोग दलित पिछड़ा विरोधी हैं।