तेजप्रताप ने खुद को कृष्ण का वंशज बताया, वृंदावन के टेर कदम्ब में हुए विकास कार्यों को लेकर अखिलेश यादव का गुणगान भी किया

तेजप्रताप ने खुद को कृष्ण का वंशज बताया, वृंदावन के टेर कदम्ब में हुए विकास कार्यों को लेकर अखिलेश यादव का गुणगान भी किया

 DESK: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने यूट्यूब ब्लॉग पर एक नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो में तेजप्रताप यादव ने लोगों को नंद गांव की सैर करायी है। वृंदावन के टेर कदम्ब में अखिलेश यादव द्वारा किए गये विकास कार्यों को भी उन्होंने दिखाया और इसे लेकर अखिलेश यादव का खूब गुनगान किया। 


अपने नए वीडियो में तेजप्रताप ने नंदगांव की वह जगह दिखायी जहां कृष्ण गाय चराते थे। भगवान कृष्ण जिस जगह पर आकर बैठते थे वह जगह भी दिखायी। इस दौरान वहां के स्थानीय निवासी बाबा मदन मोहन दास से तेजप्रताप ने बातें की। मदन मोहन दास ने इस दौरान बताया कि नंद अपने बच्चों की रक्षा करने इस गांव में आए थे। इस गांव में श्राप था कि जो राक्षस यहां आएगा वह पत्थर का हो जाएगा। नंद बाबा की अथाई का दर्शन भी तेजप्रताप ने लोगों को कराया। उन्होंने बताया कि यह वह जगह है जहां सभी को न्याय मिलता था।


इसके बाद तेजप्रताप यादव ने वृंदावन के टेर कदम्ब का भी दर्शन कराया। तेजप्रताप इस दौरान यह कहते दिखे कि यहीं भगवान श्री कृष्ण गायों को पानी पिलाया करते थे। कृष्ण यहीं कदंब के पेड़ पर बांसुरी बजाया करते थे। वह पेड़ आज भी यहां मौजूद जहां कृष्ण और बलराम बैठा करते थे। टेर कदम्ब में जीर्णोद्धार कार्य को लेकर तेजप्रताप ने समाजवादी नेता व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सराहना की। तेजप्रताप ने कहा कि अखिलेश यादव उनके संबंधी हैं। शिलापट्ट को दिखाते हुए तेजप्रताप ने कहा कि अखिलेश यादव ने यहां कई विकास कार्य किए।