ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 25 Apr 2024 06:35:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि जेपी नड्डा बहुत सारा बैग लेकर दिल्ली से आए हैं और जहां-जहां चुनाव हो रहा है, वहां-वहां पैसा बांट रहे हैं। तेजस्वी के इस आरोप पर बीजेपी हमलावर हो गई है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा है कि चुनाव में हार के डर से तेजस्वी यादव नर्वस हैं। बिहार की सभी 40 सीटों पर ये लोग चुनाव हार रहे हैं, इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचारियों का सुपुत्र बताते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि भ्रष्टाचार की गोद में पले बढ़े तेजस्वी यादव में अगर दम है तो चुनाव आयोग में जाकर शिकायत करें। तेजस्वी यादव झूठा आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लें।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को देख लें कि भ्रष्टाचार से कितनी संपत्ति कमाई है। टिकट बेंचने और मंत्री बनाने में पैसा वसूलने वाले लोगों को इस तरह की बात करने का कोई अधिकार नहीं है। अगर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो सारा दूध का दूध और पानी सामने आ जाएगा। इन दोनों नौटंकीबाजों ने बिहार को बर्बाद किया है। तेजस्वी यादव बड़बोले पिता के बड़बोले पुत्र हैं और ऐसे नौटंकीबाजों से बिहार को मुक्ति चाहिए।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि जिनकी करनी और कथनी में कोई समरूपता नहीं है। बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई को लुटते हैं और बाहर में हरिशचंद्र का पुत्र बनने की कोशिश करते हैं। भ्रष्टाचार से कमाई गई इन लोगों की संपत्ति जप्त होनी चाहिए। राजनीति में आने से पहले इनती संपत्ति क्या थी और अब कितनी हो गई है? बिहार की जनता अच्छी तरह से जान रही है कि कल तक सड़कों पर घूमने वाला आज महलों का राजा कैसे बन गया।
रिपोर्ट- शैलेन्द्र पांडेय, पटना