PATNA: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का पेपर लीक होने के बाद इसको लेकर सियासत हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया गया है। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि अगर उनका दिमाग खराब हो गया है तो उसे ठीक कर लें। यह आरजेडी का नहीं बल्कि बीजेपी का राज है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
दरअसल, राहुल गांधी की रैली में मुंबई जाने से पहले तेजस्वी ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में हुए पेपर लीक को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने पहले एक्स पर इसको लेकर सरकार को घेरा और बाद में मीडिया में भी उनका बयान आया। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में चार लाख शिक्षकों की बिहार में बहाली हुई। इसको लेकर कई दौर के एग्जाम हुए लेकिन एक भी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ। नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गए तो इतना बड़ा कांड हो गया।
जब मीडिया के लोगों ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से तेजस्वी के आरोपों के जुड़ा सवाल पूछा तो वे भड़क गए और कहा कि दिमान-ओमाग खराब हो गया है क्या उसका? ये राजद नहीं है, दिमाग ठीक कर लें। एक एक चीजों की जांच हो रही है। बीपीएससी में पूरा देश जानता है कि लालू प्रसाद के राज में तो चेयरमैन जेल चला जाता था। जिन लोगों की इसमें संलिप्तता होगी, उसके ऊपर कार्रवाई कैसे नहीं होगी। पेपर लीक करने वाले युवा नहीं अपराधी हैं। प्रश्न यदि किसी ने लीक किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए, मुफ्त का प्रसाद नहीं बंटता है।