PATNA : चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। इस दावे पर तेजस्वी यादव ने पीके को घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट बताया है और कहा कि जो पार्टी इनके साथ काम करेगी, उसका बर्बाद होना तय है।
तेजस्वी ने कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी के एजेंट हैं। यह बात हर किसी ने सुनी होगी। अब बीजेपी जब हारने लगी है तो तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के बाद बीजेपी के लोगों ने उनसे बोलवाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के कहने पर प्रशांत किशोर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। खुद नीतीश कुमार ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर उन्होंने पीके को जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था और आजतक न तो अमित शाह ने इसका खंडन किया और न ही प्रशांत किशोर ने ही इसपर कुछ कहा है। वह वीडियो मेरे पास है और मीडिया के पास भी उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर शुरू से ही बीजेपी के रहे हैं और इनके साथ जो भी पार्टी काम करेगी वह बर्बाद हो जाएगी। प्रशांत किशोर अपनी पार्टी का जिलाध्यक्ष भी नियुक्त करते हैं तो उसे सैलरी पर रखते हैं। विश्व की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी भी शायद सैलरी पर जिलाध्यक्ष नहीं रखती होगी और न ही गाड़ी देती होगी। लेकिन ये तो करते हैं, पता नहीं कहां से इतना पैसा इनके पास आता है।
तेजस्वी ने कहा कि प्रशांत किशोर कभी इस पार्टी के लिए काम करते हैं तो कभी उस पार्टी के साथ काम करने लगते हैं। उनका काम ही है पार्टियों के डेटा को इधर से उधर करना। आज इसका डाटा उसको दे दिया और बाद में उसका डाटा किसी और को दे दिया। सोची-समझी रणनीति के तहत बीजेपी प्रशांत किशोर को फंडिंग कर रही है और उन्हें घूमा रही है।