PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। एक तरफ जहां पीएम मोदी ने लालू-तेजस्वी से सावन और नवरात्रि में मछली और मटन खाने पर सवाल उठा दिया है तो वहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब मांग दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को जब तेजस्वी चुनाव प्रचार खत्म कर वापस पटना लौटे तो मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे और उनके पिता लालू प्रसाद फर्जी सनातनी हैं, इस पर तेजस्वी ने कहा कि हम तो कब से नौकरी के बारे में, रोजगार के बारे में और महंगाई के बारे में उनसे क्या क्या बोल रहे हैं उसका तो वे हिसाब नहीं दे रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोलें लेकिन जनता तो यही सुनना चाहती है कि बिहार के लोगों के लिए उन्होंने क्या किया। हम तो हिसाब मांग रहे हैं कि 10 सालों में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल का हिसाब दें कि उन्होंने बिहार के लिए क्या काम किए। पीएम मोदी इधर-उधर की बात छोड़कर मुद्दे की बात करें। तेजस्वी ने पूछा कि आखिर क्यों चुप्पी साध रखी है।