PATNA : पूर्णिया की रैली में तेजस्वी यादव ने खुले मंच से लोगों से अपील की थी कि वे आरजेडी उम्मीदवार को अपना वोट दें। और अगर नहीं देते हैं तो भले ही एनडीए को वोट दे दें लेकिन किसी और को वोट न दें। तेजस्वी यादव के इस बयान का सीधा मतलब पप्पू यादव से जोड़कर निकाला जा रहा है। अब पप्पू यादव ने तेजस्वी पर इशारों ही इशारों में बड़ा हमला बोल दिया है।
पप्पू यादव ने कहा कि पत्थर पर छेनी और हथौड़ा चलता है तो वह मूर्ति बन जाती है। टिकोला पर नासमझ लोग जितना भी पत्थर फेंक दे वह मीठा ही फल देता है। काटना बिच्छू का काम होता है लेकिन संत का काम उसको माफ कर देना होता है। हम तो पैदा ही हुए हैं इंसानों की सेवा करने के लिए और उसके आंसू पोंछने के लिए। हम किसी को लूटने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। हमको किसी से माल नहीं चाहिए।
पप्पू यादव ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि इंडी गठबंधन और अधिक मजबूत हो। सीवान में शहाबुद्दीन के परिवार के साथ-साथ हम सभी जगह इंडिया गठबंधन में जाएंगे। हम अमेठी भी जाएंगे और रायबरेली भी जाएंगे। तेजस्वी को नसीहत देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग इतनी जल्दी अपना पेशेंस खो देते हैं वह लालू प्रसाद से सीखें।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने पिता से भी इतना नहीं सीख पाए। उन्होंने कहा कि कोई राजा है और कोई योद्धा है। लेकिन हमलोग रंक हैं। राजा के बारे में छोटी मुंह बड़ी बात नहीं कहनी चाहिए। वो लोग बड़े राजा हैं उनका कानून है, उनको लगता है कि जनता मूर्ख है और हम जो बोल देंगे, वही सही है। बता दें कि एक ही गठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस नेता पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया सीट से आरजेडी की बीमा भारती के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।