तेजस्वी के सामने मां को गाली दिये जाने पर भड़के चिराग, कहा-महिलाओं का अपमान जंगल राज की याद दिलाता है

तेजस्वी के सामने मां को गाली दिये जाने पर भड़के चिराग, कहा-महिलाओं का अपमान जंगल राज की याद दिलाता है

JAMUI: जमुई में दो दिन पहले तेजस्वी यादव की सभा के दौरान राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ की तरफ से चिराग पासवान की मां को लेकर गालियां दी गई थी। इसका वीडियो अब सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मां को गाली दिए जाने को लेकर भड़के चिराग पासवान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। 


चिराग ने इसकी घोर निंदा की और कहा कि सभ्य समाज में गाली गलौज का उपयोग करना कतई उचित नहीं है। किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह साल 1990 की जंगल राज की याद दिलाता है। अगर इस जगह पर उनकी मां भी रहती तो मैं इस बात का विरोध जरूर करता। लेकिन तेजस्वी यादव ने इसका विरोध तक नहीं किया। 


बता दें कि जो वीडियो सामने आया वो तेजस्वी की सभा का है जिसमें तेजस्वी यादव भाषण दे रहे थे। इसी दौरान राजद के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने भीड़ की तरफ से विजय भैया..विजय भैया कहकर किसी ने आवाज लगाई।  और चिराग पासवान की मां को गाली दी गयी। गाली देने के बाद भीड़ की तरफ से शोर मचाया गया। हालांकि इस दौरान पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं को समझाते भी दिखे। 


बता दें कि जमुई में पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होना है। जमुई लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार आज समाप्त हो गया। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की। इस दौरान एनडीए की तरफ से पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चिराग पासवान ने जमुई में एलजेपी (आर) के प्रत्याशी अरुण भारती के लिए चुनाव प्रचार की और जनसभा को संबोधित किया वही दूसरी ओर महागठबंधन के राजद के उम्मीदवार अर्चना भारती के पक्ष में  जमुई में लगातार 10 सभाएं और रोड शो की गई।