BEGUSARAI : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में बीते रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सामने से अचानक तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित हो गई और यह भीषण हादसा हो गया।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान मुजफ्फर पुर गायघाट निवासी निवासी सुधीर कुमार सिंह का 45 वर्षीय पत्नी अर्चना देवी , पुत्री 15 वर्षीय नम्रता सिंह , घर में रह रही नौकरानी 10 वर्षीय काजल कुमारी शामिल हैं। वहीं घायल सुधीर कुमार सिंह, 12 वर्षीय पुत्र ओम कुमार और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
मृतिका के भाई गुंजन कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर अर्चना मुजफ्फरपुर के गायघाट से अपने मायके जमुई जा रहे थे। तभी बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटिया के निकट स्थित एन एच 31 पर हादसे का शिकार हो गए। परिजनों की माने तो पुलिस वाहन अचानक सामने आ गई जिससे चकमा खाकर कार अनियंत्रित होकर एन एच किनारे गड्ढे में पलट गई जिससे तीनों की घटना स्थल पर मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। इस बड़े सड़क हादसे के बाद होली की खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया है।