1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Mar 2024 02:39:27 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक बेलगाम ऑटो ड्राइवर ने महिला सिपाही को कुचल डाला है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में एक तेज रफ्तार ऑटो ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक महिला सिपाही को टक्कर मार दी है। वहीं आनन-फानन में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला सिपाही को इलाज के लिए पटना के गार्डनर हॉस्पिटल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए महिला सिपाही को पटना के रुबन अस्पताल में रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि, इस हादसे की शिकार हुई घायल महिला सिपाही का नाम सपना कुमारी है। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सम्राट गली के पास का है।वहीं कोतवाली थाने के पुलिस फरार ऑटो चालक एवं ऑटो के नंबर के माध्यम से ऑटो चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी करने में जुट गई है।