लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, सरकारी काम में लगे लोगों को टारगेट करने का मिला था टास्क, सेना ने दबोचा

लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार, सरकारी काम में लगे लोगों को टारगेट करने का मिला था टास्क, सेना ने दबोचा

DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां सेना और स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लस्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों के पास से सेना ने 5 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार तीनों आतंकवादी अलग-अलग ऑपरेशन को अंजाम देने की फिराक में थे।


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के 28 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर कुपवाड़ा में लस्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को पकड़ा है, जो लस्कर-ए-तैयबा कमांडर गुलाम रसूल उर्फ राफिया रसूल के निर्देश पर काम कर रहे थे। आतंकियों की पहचान शतमुक्कम के रहने वाले जुबैर अहमद शाह पीरजादा और पीरजादा मुबाशिर यूसुफ के तौर पर हुई है।


इसके अलावा कुपवाड़ा पुलिस ने 47 आरआर (बिहार) के साथ मिलकर गमुल्ला शालपोरा इलाके से जहूर अहमद खान को गिरफ्तार किया है। जिस गाड़ी में वह बैठा था उससे सुरक्षा बलों ने एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि पकड़े गए आतंकवादी को सरकारी काम में जुड़े लोगों को टारगेट करने का टास्क मिला था। फिलहाल सेना और पुलिस के अधिकारी आतंकियों से पूछताछ कर रहे हैं।