Bihar Train : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, इन जगहों पर जाने के लिए अब नहीं होगी कोई परेशानी Patna To Deoghar : पटना से देवघर की यात्रा अब होगी आसान, 290 करोड़ की नई रेल लाइन से इन जिलों के लोगों को भी फायदा ips kamya mishra : बिहार की ‘लेडी सिंघम’ को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर बैठ हाथ में गुलाब लेकर IPS ने किया था प्रपोज, अब 28 साल की उम्र में दिया नौकरी से इस्तीफा, पढ़िए यह कहानी Bihar News : घर में घुसकर महिला को मारी गोली, 15 से ज्यादा अपराधियों की करतूत से दहला बिहार का यह जिला job in bihar : बिहार में नौकरी की बहार ! इस जगह 4000 पदों पर जल्द शुरू होने वाली है बहाली; यहां से लें पूरी जानकारी Mahavir Mandir Patna : पटना महावीर मंदिर में अब पूजा-पाठ के साथ-साथ नैवेद्यम लड्डू भी हुए महंगे, जानिए रेट Bihar News : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने VC के बॉडीगॉर्ड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा -आदमी भेजकर धमकाया Parenting Tips : अपने बच्चों को सुनाएँ इन महान भारतीयों की कहानियाँ, प्रेरणा के साथ-साथ मिलेगी हिम्मत, दिमाग पर होगा सकरात्मक असर chaiti chhath : पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में नहीं चलेंगे कोई भी वाहन; जानिए क्या है इसके कारण congress : विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बिहार कांग्रेस में फेरबदल,40 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति; इन्हें मिली पटना की जिम्मेदारी
06-Oct-2020 11:11 AM
DESK : टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो ट्यूबरक्युलोसिस बैक्टीरिया के कारण होती है. इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर होता है. फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है. बताते चलें कि सबसे कॉमन फेफड़ों की टीबी है, जो कि हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलती है.
टीबी दो तरह की होती है. पहली, टीबी (क्षय रोग) एक घातक संक्रामक रोग है, जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है. दूसरी, टीबी (क्षय रोग) आम तौर पर ज्यादातर फेफड़ों पर हमला करती है, लेकिन यह फेफड़ों के अलावा शरीर के अन्य भागों को भी प्रभावित कर सकता है. यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है.
टीबी (क्षय रोग) के लक्षण :
1) लगातार तीन हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना.
2) खांसी के साथ खून का आना.
3) छाती में दर्द और सांस का फूलना.
4) वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना.
5) शाम को बुखार का आना और ठण्ड लगना.
6) रात में पसीना आना.
इससे बचने का उपाय :
1. क्षय रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्य रूप से शिशुओं के बैसिलस कैल्मेट-ग्यूरिन (बीसीजी) का टीकाकरण कराना चाहिए. बच्चों में यह 20% से ज्यादा संक्रमण होने का जोखिम कम करता है.
2. सक्रिय मामलों के पता लगने पर उनका उचित उपचार किया जाना चाहिए. टीबी रोग का उपचार जितना जल्दी शुरू होगा उतनी ही जल्दी रोग से निदान मिलेगा.
3. टीबी रोग से संक्रमित रोगी को खांसते वक्त मुंह पर कपड़ा रखना चाहिए, और भीड़-भाड़ वाली जगह पर या बाहर कहीं भी नहीं थूकना चाहिए.
4. साफ-सफाई के ध्यान रखने के साथ-साथ कुछ बातों का ध्यान रखने से भी टीबी के संक्रमण से बचा जा सकता है.
5. ताजे फल, सब्जी और कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, फैट युक्त आहार का सेवन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. अगर व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तो भी टीबी रोग से काफी हद तक बचा जा सकता है.