PATNA : बिहार में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार परेशान है। सरकार ने पुलिस महकमे को इससे निपटने का फरमान सुनाया है। लिहाजा अब पुलिस मुख्यालय ने मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए टास्क फोर्स के गठन का फैसला किया है।
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया है कि बिहार पुलिस मॉब लिंचिंग से निपटने के लिए टास्क फोर्स का गठन करेगी। हर जिले में एक अतिरिक्त आईपीएस अधिकारी की तैनाती मॉब लिंचिंग जैसे मामलों को देखने के लिए की जाएगी। पुलिस मुख्यालय का मानना है कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ आम लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है लिहाजा बिहार पुलिस इस मामले में जागरूकता फैलाने वाले लोगों को सम्मानित भी करेगी।