ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

क्या कटिहार से कांग्रेस काट देगी तारिक अनवर का पत्ता?: एक राज्यसभा सांसद ने नामांकन के लिए पर्ची कटवायी, चर्चाओं का बाजार गर्म

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Apr 2024 08:26:45 PM IST

क्या कटिहार से कांग्रेस काट देगी तारिक अनवर का पत्ता?: एक राज्यसभा सांसद ने नामांकन के लिए पर्ची कटवायी, चर्चाओं का बाजार गर्म

- फ़ोटो

PATNA: लोकसभा चुनाव में कटिहार संसदीय सीट अपने खाते में लाने के लिए कांग्रेस को राजद से काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी. लालू और तेजस्वी कटिहार संसदीय सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार नहीं थे. लेकिन कांग्रेस ने पूर्णिया जैसी कुछ सीटों की कुर्बानी देकर कटिहार सीट हासिल किया था. तब कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता तारिक अनवर के लिए कटिहार की सीट ली है. लेकिन अब नयी चर्चा सामने आयी है.


राजद नेता ने कटवायी एनआर रसीद

कटिहार संसदीय सीट से नामांकन के लिए राजद के नेता और राज्यसभा सांसद ने एनआर रसीद कटवायी है. बता दें कि एनआर रसीद का मतलब होता है नामांकन के लिए लगने वाले पैसे को सरकारी खाते में जमा करा कर उसकी रसीद लेना. राजद से राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने कटिहार से चुनाव लड़ने के लिए एनआर रसीद कटवायी है. अशफाक करीम का राज्यसभा का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है और राजद ने उन्हें फिर से राज्यसभा नहीं भेजा है


वैसे अशफाक करीम पहले से ही राजद से कटिहार संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट मांग रहे थे. वे पिछले कई महीने से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए थे. लेकिन आखिरी वक्त में ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गयी. उसके बाद भी अशफाक करीम ने चुनाव लड़ने के लिए एनआर रसीद कटवायी है.


क्या तारिक अनवर का पत्ता साफ होगा?

अशफाक करीम के करीबी लोगों से बातचीत में पता चला कि वे लगातार कांग्रेस से संपर्क में हैं. कांग्रेस के कई नेताओं से उनकी बातचीत हुई है. इसके बाद ही उन्होंने कटिहार से चुनाव लड़ने के लिए एनआर रसीद कटवायी है. अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या कांग्रेस अपने दिग्गज नेता तारिक अनवर का टिकट काटने जा रही है.


बता दें कि तारिक अऩवर तीन दफे कटिहार सीट से सांसद रह चुके हैं. 2019 के लोकसभा में भी उन्होंने जेडीयू के प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी को कड़ी टक्कर दी थी. 2019 की मोदी लहर के बावजूद तारिक अनवर सिर्फ 59 हजार वोट से चुनाव हारे थे. तारिक अऩवर का कद कांग्रेस में बड़ा है. वे डायरेक्ट गांधी परिवार के करीबी बताये जाते हैं. लेकिन अशफाक करीम औऱ उनके समर्थक दावा कर रहे हैं कि तारिक अनवर का पत्ता साफ हो सकता है. वैसे कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का नाम तय नहीं किया है. देखना होगा कि क्या वाकई तारिक अनवर का पत्ता साफ होने जा रहा है.