DESK: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच सुरक्षा को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। श्रीनगर के अलग-अलग इलाकों में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का ट्रांसफर या समायोजन कर दिया गया है। सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से उनका तबादला जिला मुख्यालय में कर दिया है।
हाल के दिनों में गैर मुस्लिम समुदाय, खासकर हिंदू समुदाय के लोगों को आंतकी टारगेट कर उनकी हत्या कर रहे हैं। इसको लेकर बीते शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसमें जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, डीजीपी और गृह सचिव के आलावा अन्य अधिकारी शामिल हुए थे।
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है। आतंकी संगठन कश्मीरी पंडितों को लगातार घाटी से चले जाने की धमकी दे रहे हैं। बीते गुरुवार को सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने सड़क पर उतर कर सरकार से जम्मू शहर में तत्काल ट्रांसफर करने की मांग की थी।
बता दें कि घाटी के इलाकों में आतंकवादी एक के बाद एक हिंदू नागरिकों और प्रवासी कर्मचारियों को अपना शिकार बना रहे हैं। दो दिन पहले ही कुलगाम इलाके में आतंकियों ने बैंक में घुसकर राजस्थान के रहने वाले मैनेजर की हत्या कर दी थी। इससे पहले आतंकियों ने बडगाम इलाके में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम इलाके में एक हिंदू महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा आतंकवादी बिहार के मजदूरों पर भी लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं।