ताइवान में भूकंप के ज़ोरदार झटके, दो मंजिला इमारत गिरी, सुनामी का अलर्ट जारी

ताइवान में भूकंप के ज़ोरदार झटके, दो मंजिला इमारत गिरी, सुनामी का अलर्ट जारी

DESK : ताइवान में रविवार रात को जोरदार भूकंप आया है, जिसके बाद अब यहां सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताइवान में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 दर्ज की गई है। यह तीव्रता सामान्य स्तर की नहीं है, बल्कि ये डराने वाली है। ताइवान के युजिंग शहर में 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप के तीन बड़ी इमारत के धाराशायी होने की सूचना है। 




भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12.14 बजे इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे हैं। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि ताइवान के युजिंग से 85 किमी पहले में एक जोरदार भूकंप आया। भूंकप से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ भूकंप के सेंटर के पास एक दो मंजिला इमारत समेत तीन बड़ी इमारत धाराशायी की गई। इस दौरान चार लोग दब गए, जिन्हें समय रहते रेस्क्यू किया गया। वहीं, इस भूकंप में ट्रेन पटरी से उतर गई।




वहीं, राजधानी ताइपे में द्वीप के उत्तरी एरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें, इससे एक दिन पहले भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 6.5 दर्ज की गई थी।