तबलीगी जमात से जुड़े हैं बेगूसराय के चारों कोरोना संक्रमित

तबलीगी जमात से जुड़े हैं बेगूसराय के चारों कोरोना संक्रमित

BEGUSARAI : बेगूसराय में अब तक कोरोना के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से एक का दोबारा जांच कराने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आ गया है और उसे अभी होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. शेष चार कोरोना संक्रमित मरीजों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. 


यह जानकारी देते हुए डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि ये लोग पिछले एक महीना से जिला के विभिन्न जगहों पर जाकर तब्लीगी जमात से जुड़ा कार्य कर रहे थे. इन लोगों के छह जगहों पर जाने की जानकारी मिली है. जिसे सील कर दिया गया है तथा वहां के लोगों को सर्विलांस पर रखकर टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है. सावधान रहें और लॉकडाउन के प्रावधान का अनुपालन करें, अपने घरों में रहें बहुत आवश्यक हो तभी परिवार के कोई एक व्यक्ति समान खरीदने के लिए दुकानों पर निकलें.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं, लोगों की जांच और आवश्यकता के अनुसार सैंपल कलेक्ट कराए जा रहे हैं. कन्फर्म केस मामले में आने वाले सभी प्रोटोकॉल के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए डोर-टू-डोर शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर, आपदा राहत केंद्र एवं जिला नियंत्रण कक्ष के कार्यों की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. डीएम ने बताया कि बेगूसराय में 61 व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिसमें 6 व्यक्ति सदर अस्पताल, 12 व्यक्ति अग्रसेन मातृ सेवा सदन, 19 व्यक्ति रामधारी सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज तथा 24 विष्णु होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. चक्षु एप के माध्यम से 11468 व्यक्तियों का अनुश्रवण किया जा रहा है. आपदा राहत केंद्र में 2027 को भोजन तथा 414 को आवासन उपलब्ध कराया गया है. बाहर रह रहे 168 लोगोंं को प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से मदद पहुंचाई गई है.