टाल का आतंक लंका यादव अरेस्ट, 20 सालों से थी पुलिस को तलाश

1st Bihar Published by: Updated Tue, 09 Jun 2020 07:45:25 AM IST

टाल का आतंक लंका यादव अरेस्ट, 20 सालों से थी पुलिस को तलाश

- फ़ोटो

PATNA : पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. टाल इलाके में 20 साल से आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात बदमाश लंका यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लंका यादव को सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर शागिर्द के साथ गिरफ्तार किया गया. 

थाना इलाके के मिसी निवासी लंका यादव अपनी पत्नी की हत्या समेत गोलीबारी के दर्जनों मामले में अबतक फरार चल रहा था. हाल ही में उसने मामूली सी बात को लेकर गांव के ही दो लोगों को गोली मारकर दहशत फैला दिया था. लंका यादव का अपने गांव और इलाके में तूती बोलता था. लोग उसके नाम सुनते ही दहशत में आ जाते थे. उसकी गिरफ्तारी भी पुलिस के लिए एक चैलेंज था. 

हाल ही में दो लोगों को गोली मारने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. एएसपी ने सभी थाने की पुलिस को लंका यादव की गिरफ्तारी के लिए विशेष निर्देश देते हुए खुद अभियान में लग गए थे. इसी बीच सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली की लंका यादव अपने शागिर्द के साथ एक गांव में है. इसी बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंका यादव को शागिर्द के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस हथियार भी मिला है.