Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Bihar News: भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगाने पड़ेंगे निदेशालय के चक्कर; नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी व्यवस्था Life Style: शरीर के ये छोटे-छोटे लक्षण न करें इग्नोर, हो सकते हैं गंभीर खतरे की चेतावनी Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप Jyoti Malhotra: ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ SIT ने दाखिल की 2500 पेज की चार्जशीट, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप PM Kisan Yojana: खाते में नहीं आई PM किसान निधि की 20वीं किस्त, तो करना होगा यह काम Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Patna Police Encounter: पटना में देर रात हत्या के आरोपी अंशु का एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी गोली; पुलिस ने लखनऊ से किया है अरेस्ट Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस
1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Sep 2021 09:50:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK: 17 अरक्टूबर से ओमान औऱ यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का आज एलान किया है. बिहार के इशांत किशन को टीम में जगह मिली है. लेकिन सबसे खास बात ये कि चार साल बाद भारतीय टी-20 टीम में स्पिनर आर. अश्विन को शामिल किया गया है.
इशांत, सूर्यकुमार और राहुल चाहर को मौका
15 सदस्यों की भारतीय टीम में इशांत किशन के साथ साथ सूर्यकुमार यादव औऱ लेग स्पिनर राहुल चाहर को भी शामिल किया गया है. राहुल चाहर ने अपने पांच पिछले इंटरनेशनल टी-20 मैच में सात विकेट चटकाये हैं. उनका इकोनॉमी रेट भी काफी बेहतर रहा है. उधर सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने पिछले चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में दो फिफ्टी के साथ 139 रन बनाये हैं. सबसे बेहतर उनका स्ट्राइक रेट है जो 169.51 रहा है.
अश्विन की वापसी
टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में ज्यादातर नाम तो पहले से तय थे. लेकिन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम सुनकर लोगों को ज्यादा हैरानी हुई है. 2017 के बाद से उन्हें भारत की टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया था. अश्विन ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उस मैच में उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाये 4 ओवर में 39 रन दिये थे. उसके बाद से उन्हें क्रिकेट के इस फार्मेट में भारतीय टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला.
तीन स्टैंड बाई खिलाड़ी भी चुने गये
15 सदस्यीय टीम के अलावा बीसीसीआई ने तीन स्टैंड बाई खिलाड़ी भी रखे हैं. अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर के साथ साथ श्रेयस अय्यर औऱ दीपक चाहर को स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. गौरतलब है कि भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरिज के चौथे मैच में शार्दूल ठाकुर ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में 57 तो दूसरी पारी में 60 बनाये थे. मैच में उन्होंने तीन विकेट भी लिये.
ये है भारतीय टीम
विराट कोहली-कप्तान, रोहित शर्मा- उप कप्तान, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल औऱ वरुण चक्रवर्ती. स्टैंड बाई खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर औऱ दीपक चहर रहेंगे.
भारतीय टीम का कार्यक्रम
टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ खेलेगी. उसके बाद 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 3 नवंबर को अफगानिस्तान से मुकाबला होगा. 5 नवबंर को भारत का मुकाबला क्वालिफायर से आई एक टीम से होगा. तो 8 नवंबर को क्वालिफायर से आयी दूसरी टीम के साथ भिड़ंत होगी.
शार्दूल ठाकुर को अच्छे प्रदर्शन का इनाम
ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया। पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले। साथ ही पहली पारी में टाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।