स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन : सीएम केजरीवाल के PA विभव कुमार अरेस्ट

स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन : सीएम केजरीवाल के PA विभव कुमार अरेस्ट

DELHI : स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और उनकी मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने स्वाति के साथ मारपीट की पुष्टि की है। मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वाति के बाएं पैर और दाईं आंख के नीचे चोट के निशान हैं।


मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की पुष्टि होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री के आरोपी पीए विभव कुमार के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें पहले अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सिविल लाइन्स थाना ले गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं विभव कुमार का कहना है कि उन्हें मीडिया से उनके खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिली है।


मारपीट के आरोपी विभव कुमार ने दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है और दिल्ली पुलिस से अपनी शिकायत पर संज्ञान लेने को कहा है। विभव का कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई नोटिस पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है। उधर, विभव की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा सिविल लाइन्स थाना पहुंच गए हैं।