दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव : बोले- बिहार में बीजेपी को खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है

दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मिले तेजस्वी यादव : बोले- बिहार में बीजेपी को खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है

PATNA : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का उनके घर तांता लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों सुशील मोदी के आवास पहुंचे थे और उनके परिजनों से मुलाकात की थी। सीएम नीतीश के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि बिहार में बीजेपी को खड़ा करने में सुशील मोदी का सबसे बड़ा योगदान रहा है।


दरअसल, गले के कैंसर से जूझ रहे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का पिछले दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पटना लाया गया और दीघा घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशील मोदी के निधन से बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई। बीमार होने के कारण मुख्यमंत्री उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। हालांकि बाद में सुशील मोदी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।


सीएम नीतीश कुमार के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को सुशील मोदी के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि छात्र जीवन से ही उनके पिता लालू प्रसाद का सुशील मोदी के परिवार के साथ संबंध रहा है। भले ही राजनीति में अलग-अलग पार्टी में रहे हों लेकिन दोनों के बीच एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान था। उनके जाने के बाद बिहार की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है।


तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी ने सरकार में डिप्टी सीएम रहते और विपक्ष में रहते हुए जिस तरह से काम किया है, वह काफी सराहनीय है। बीजेपी को अगर बिहार में किसी ने खड़ा किया है तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका सुशील मोदी की रही है। उनके जाने के बाद बीजेपी को तो नुकसान पहुंचा ही है, साथ ही पूरे बिहार को राजनीतिक रूप से बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में हमारी पूरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है।