DESK: विश्व हिंदू परिषद ने एक बार फिर देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनान की मांग कर दी है। विश्व हिंदू के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि लंबे इंतजार और काफी कोशिशों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अगर समय रहते देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाया गया तो 50 वर्ष बाद राम मंदिर सुरक्षित नहीं रहेगा।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत के हिंदुओं ने एक साथ आकर लोगों को जगाने का काम किया और राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन चलाया। हिंदुओं ने गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन हासिल किया और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा किया। ज्ञानवापी मामले पर उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में मंदिर था और ये साबित हो चुका है। बाबा विश्वनाथ ज्ञानवापी में बैठे हैं और वहां शिवलिंग की पूजा नहीं करना पाप है। ऐसे में बाबा विश्वनाथ की पूजा जल्द शुरू की होनी चाहिए।
सनातन धर्म और हिंदुओं की आस्था पर हो रही बयानबाजी पर तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की आस्था उनके दिल में बसती है और कोई कुछ भी कह ले इस आस्था को कभी खत्म या कम नहीं कर पाएगा। ऐसी बातें करने वालों को नजरअंदाज कर देना चाहिए, वो लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह की बातें करते हैं। ऐसे लोगों की बात को तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए।