सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को मिली बड़ी राहत, 10 अगस्त तक नहीं होगी गिरफ्तारी

सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को मिली बड़ी राहत, 10 अगस्त तक नहीं होगी गिरफ्तारी

DELHI: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तार पर 10 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी है साथ ही केंद्र और राज्य सरकार को भी नोटिस जारी किया है।


बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के मामले को लेकर नूपुर शर्मा पर अलग-अलग राज्यों में 9 एफआईआर दर्ज हैं। नूपुर शर्मा  की याचिका पर आज मंगलवार को सुनवाई हुई। आज हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को बड़ी राहत दी है। 10 अगस्त तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई गयी है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य की सरकार को भी नोटिस जारी किया गया है। 


गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने इससे पूर्व भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में बताया गया था कि उनके जान को खतरा है। नूपुर शर्मा ने देश के अलग-अलग हिस्सों में दर्ज 9 एफआईआर की एक जगह सुनवाई की गुहार लगाई थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि देशभर में बदतर हालात के लिए जिम्मेदार सिर्फ आप हैं। जिसके बाद नूपुर की याचिका वापस ले ली गयी। 


नूपुर शर्मा के दोबारा दिए गये अर्जी पर आज मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट को उनके वकील ने बताया कि नूपुर शर्मा को लगातार धमकियां मिल रही है। गिरफ्तारी पर रोक लगाने और सभी FIR दिल्ली ट्रांसफर कर एक साथ सुनवाई करने की मांग की गयी। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। 10 अगस्त तक अब उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी।