DESK: पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ना तो अविश्वास प्रस्ताव खारिज होगा और ना ही संसद भंग होगी। 9 अप्रैल को संसद का सत्र बुलाया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान में इमरान खान सरकार को बड़ा झटका लगा है।
चार दिनों तक चली सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज आ गया। अपने इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना और नेशनल असेंबली भंग किया जाना गैरकानूनी है। प्रधानमंत्री इमरान खान को यह अधिकार नहीं है कि वो राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कहें।
अटॉर्नी जनरल की दलीलें सुनने के बाद चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला संविधान के खिलाफ है। इसलिए 9 अप्रैल को संसद का सत्र बुलाया जाएगा। इसमें अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।