DESK : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने एंड्रॉयड फोन ऐप्लिकेशन का 2.0 संस्करण लॉन्च किया। यह ऐप्लिकेशन एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जबकि, आईओएस संस्करण एक सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के जरिए कानून अधिकारियों एवं केंद्रीय मंत्रालयों के नोडल अधिकारियों को रियल टाइम में अदालती कार्यवाही को देखने की सुविधा देगा। मुख्य न्यायाधीश ने बुधवार के दिन के कामकाज की शुरुआत करने से पहले यह घोषणा की।
भारत के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, इस ऐप के जरिए वकीलों और अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड के अलावा विभिन्न मंत्रालयों के सभी कानून अधिकारियों और नोडल अधिकारियों को रियल टाइम में अदालती कार्यवाही तक प्रदान करेगा। वे इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से लॉग-इन करके अदालती कार्यवाही देख सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि, केंद्रीय मंत्रालयों के विधि अधिकारी और नोडल अधिकारी रियल टाइम में अपने मामले की स्थिति, आदेश, कार्यवाही और लंबित मामलों की स्थिति देख सकेंगे। गौरतलब हो कि, इससे पहले भी कोविड-19 महामारी के दौरान तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने कुछ मीडियाकर्मियों को अदालती कार्यवाही को वर्चुअल रूप से देखने में सक्षम बनाने के लिए यह सुविधा प्रदान की थी, जिसके बाद अब प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने यह ऐप लॉन्च किया है।