PATNA: गैंगरेप पीड़िता की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है. विरोध करने पर युवकों ने पीड़िता को गोली मारकर घायल कर दिया था. घायल पीड़िता को पहले डीएमसीएच में भर्ती कराया था. फिर यहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसको पटना में भर्ती कराया गया, लेकिन पीड़िता ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में हुई थी.
छोटी बहन के साथ भी हुआ गैंगरेप
मृतका के पति के अनुसार 6 युवकों ने उनकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया था. जब विरोध करने लगी तो उसको सीने में युवकों ने गोली मार दी. वही मृतका की छोटी बहन के साथ भी दो युवकों ने गैंगरेप किया था. इस दौरान युवकों ने मामी और मृतक के पति को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया था. यह घटना मंगलवार की रात हुई थी. सभी मेला देखकर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में 7-8 की संख्या में युवकों ने दोनों बहनों के साथ गैंगरेप किया था.
घायल तड़पती रही और पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद गोली से घायल युवती को रागोपुर पुलिस ने घंटों जख्मी स्थिति में थाने रखा और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बदले वह सीमा विवाद में उलझी रही, अगर पुलिस ने सीमा विवाद को छोड़कर घायल युवती को हॉस्पिटल में भर्ती कराया होता है शायद आज वह जिंदा होती.