PATNA : लॉकडाउन के दौरान किराना दुकानें के खुले रहने की समय सीमा अब तय कर दी गई है. अब सुबह के 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही किराना दुकानें खुलेंगी. इसके साथ ही इस से जुड़े वाहनों को पास दिया जाएगा.
इस बाबत खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बताया कि तय सीमा के अंदर ही लोग खरिदारी करने के लिए सड़कों पर निकल सकते हैं. वहीं संकट की इस घड़ी को देखते हुए पीडीएस दुकानों पर पॉश मशीन से अनाज वितरण की व्यवस्था स्थगित कर दी गई है.
राज्य के जितने भी कार्डधारी हैं वे अअपना भौतिक सत्यापन करावाकर निर्धारित राशन प्राप्त कर सकते हैं. ताकि किसी भी हालत में किसी को भी खाने-पीने से जुड़ी चिजें की क्राइसिस नहीं हो.