PATNA : राज्य सरकार ने सभी जिलों में लाभार्थियों के बीच मुफ्त में वितरण के लिए तीन महीने का अनाज भेज दिया है. इसके साथ ही जन वितरण प्रणाली की दुकानों के खुलने का टाइम भी बढ़ा दिया गया है और सभी लाभुकों के लिए शिफ्ट तय किया गया है.
अब जन वितरण प्रणाली की दुकाने 7 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक खुली रहेंगी. बुजुर्गों के लिए 7 बजे से 10 बजे तक, 10 बजे से 2 बजे तक का समय सभी लाभार्थियों के लिए और 2 से 4 बजे शाम के बीच हर श्रेणी की महिलाएं दुकान पर जाकर अनाज ले सकेंगी. इसका शिफ्ट का पालन हर दुकानदार को करना होगा.
सरकार ने इसके प्रचार की भी व्यवस्था करने का निर्देश सभी डिएम को दिया है. निर्देश में कहा गया है कि गांव में ढोल बजाकर लाभुकों को यह सूचना दी जाए कि 3 महीने का अनाज उन्हें मुफ्त में सरकार दे रही है. इससे लोग सजग हो जाएगे और मुफ्त में इसका लाभ उठाएंगे.
सरकार ने राज्य के सभी 8 करोड़ 66 लाख लाभुकों को 5 किलो अनाज मुफ्त में 3 महीना तक देने का फैसला किया है. इसी के साथ 1 करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारी परिवारों को एक किलो दाल भी मुफ्त में दिया जाएगा.